Management exams

  • मैनेजमेंट परीक्षाए

 स्टूडेंट्स के पास करियर के तमाम विकल्प मौजूद हैं, लेकिन अगर आप मैनेजमेंट में करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स की जानकारी भी होनी चाहिए. यहां हम आपको ऐसे मैनेजमेंट एंट्रेंस टेस्ट के बारे में बता रहे हैं जिनके बारे में जानकर आप अपने बेहतर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन ले सकते हैं.
योग्यता
आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस में ग्रेजुएशन और कम से कम 50 फीसदी नंबर. इसके अलावा कैट, मैट, सीमैट, स्नैप या जैट जैसे एंट्रेंस एग्जाम्स में बेहतर स्कोर.
एंट्रेंस प्रोसेस
मैनेजमेंट के कोर्सेज में एडमिशन के लिए कैट, सीमैट, मैट, जैट एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया जाता है. आईआईएम, कुछ आईआईटी इंस्टीट्यूट, अधिकतर बी-स्कूल्स और यूनिवर्सिटीज में कैट और मैट में हासिल स्कोर के आधार पर जीडी और पर्सनल इंटरव्यू के लिए चयन किया जाता है.
कैट: जिल तरह इंजिनरिंग के ल्ए युवाओ की पसंद आईआईटी है उसी तरह ऐमबीए करने इच्छुक युवा जो प्रबंधन के क्षेत्र मे जाना चाहते है उनका पहला सपना IIM मे दाखिला पाना होता है| इस एंट्रेंस टेस्ट का नाम कॉमन एडमिशन टेस्ट है. मैनेजमेंट कोर्सों में एडमिशन के लिए यह प्रचलित एडमिशन टेस्ट है. यह मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स द्वारा सम्मिलित रूप से लिया जाने वाला एग्जाम है|
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) में दाखिला चाहिए, तो कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) में सफलता का परचम लहराना ही होगा। सिर्फ आईआईएम ही नहीं, कैट के माध्यम से देश के अन्य प्रमुख प्रबंधन संस्थानों में भी दाखिले की योग्यता बन जाती है
प्रबंधन (Management) के क्षेत्र में कामयाबी चाहिए, तो इससे संबंधित कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) से होकर ही बेहतर राहें बनाई जा सकती हैं। इसकी वजह यह है कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) और देश के अन्य शीर्ष के प्रबंधन संस्थानों में दाखिला इस एंट्रेंस टेस्ट में आपकी सफलता पर ही निर्भर करता है। योग्यता (Academic Qualification): किसी भी संकाय से ग्रेजुएट विद्यार्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 50 प्रतिशत, जबकि एससी, एसटी और डीए श्रेणी के विद्यार्थियों को कम-से-कम 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए। बीए, अंतिम वर्ष के विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं, पर जरूरी है कि उनका फाइनल रिजल्ट दाखिले से पहले आ जाए। दाखिले में नियमानुसार (एससी के लिए 15%, एसटी के लिए 7.5 %, ओबीसी के लिए 27% आदि) आरक्षण का भी प्रावधान है। टेस्ट के बारे में जानकारी आप इस वेबसाइट से ले सकते हैं. www.iimcat.ac.in
मैट: देश के प्रमुख बिजनस स्कूलों में ऐडमिशन के लिए मैनेजमेंट एप्टीट्यूट टेस्ट (मैट) का आयोजन किया जाता है. इसका आयोजन ऑल इंडिया मैजेनमेंट असोसिएशन (आइमा) करती है. इस टेस्ट के बारे में जानकारी आप इस वेबसाइट से ले सकते हैं. www.aima.in
जैट: जेवियर एडमिशन टेस्ट जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीटय़ूट (एक्सएलआरआई) जमशेदपुर कराता है.  एक्सएलआरआई इंस्टीटय़ूट भारत के मशहूर मैनेजमेंट संस्थानों में से एक है. इस टेस्ट के बारे में जानकारी आप इस वेबसाइट से ले सकते हैं. www.xlri.ac.in
सीमैट: सीमैट एग्जाम भी मैनेजमेंट फील्ड में करियर बनाने के लिए है. इस टेस्ट को पास करने के बाद ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) से जुड़े देश के कई मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट्स में एडमिशन मिलता है.इस टेस्ट के बारे में जानकारी आप इस वेबसाइट से ले सकते हैं. www.aicte-cmat.in
सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीटय़ूड टेस्ट(SNAP): सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीटय़ूड (स्नैप) टेस्ट भी मैनेजमेंट की फील्ड में लिया जाने वाला कॉमन एंट्रेंस एग्जाम है. इस टेस्ट के आधार पर सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के 17 इंस्टीट्यूट्स के पीजी प्रोग्राम में एडमिशन मिलता है.इस टेस्ट के बारे में जानकारी आप इस वेबसाइट से ले सकते हैं. www.sibm.edu

टिप्पणियाँ