पत्रकारिता मे करियर

                                             
पत्रकारिता(Journalism)
एक ऐसा करियर (career) चुनना जहाँ आप कुछ रचनात्मक कर सकते है जहाँ आप अपने गुणों को और निखार सकते है वो भी अपने मनपसंद विषयो के साथ। ऐसा सिर्फ पत्रकारिता (journalism) के करियर में ही संभव है शायद हमारे कई पाठक हमसे सहमत न हो लेकिन हमारा यह मानना है कि आप अपने पसंद के विषय की पत्रकारिता (journalism) कर सकते है।
एक मिडिया हाउस (media house) में पत्रकारिता (journalism) से सम्बंधित 27 विभाग होते है जिसे आप अपनी प्रतिभा और अपने रूचि के हिसाब से चुन सकते है जैसे अगर आपकी रुचि politics में है तो आप राजनीतिक पत्रकारिता कर सकते है अगर आप science में रूचि रखते है तो आप विज्ञानं की पत्रकारिता कर सकते है अगर आपका मनपसन्द विषय economics है तो आप उस विषय को लेकर भी अच्छे पत्रकार बन सकते है। यानी जिस विषय में आपकी रुचि है आप उस विषय के पत्रकार बन सकते है।पत्रकार को एक बुद्धिजीवी इंसान माना जाता है ऐसा कहा जाता है कि एक पत्रकार की सोच और नजरिया आम लोगो से अलग है। क्योंकि पत्रकार की नज़र हमेशा दूसरे पहलु पर रहती है.
पत्रकारिता का इतिहास हमारी आजादी से भी पहले का है लेकिन पत्रकारिता का कोर्स करवाने वाली संस्थाओं का इतिहास शायद उतना बड़ा नही है लेकिन आज के तकनिकी युग में इन संस्थाओं का एक व्यक्ति को पत्रकार बनाने में बहुत बड़ा योगदान है। कुछ सरकारी संस्थाओं और विश्वविद्यालयों जो ग्रेजुएशन और ग्रेजुएशन के बाद पत्रकारिता का कोर्स करवाते है|
1. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कॉम्युनिकेशन (IIMC) (पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा)
2. माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी ( ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन)
3. जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ( ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन)
4. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी( ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन)
5. कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ( ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन)
6.गुरु जाम्बेश्वर यूनिवर्सिटी ( ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन)
7.मुम्बई यूनिवर्सिटी ( ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन)

इसके  अलावा कई  और सरकारी और गैर सरकारी संस्था भी है जो पत्रकारिता का कोर्स करवाती है कुछ मिडिया हाउस भी है जो मिडिया का कोर्स करवाते है और कोर्स करने के साथ साथ आपको खुद से भी काफी तयारी करनी होती है|

टिप्पणियाँ