SSC परीक्षा की पूरी जानकारी
SSC
SSC का Full Form “कर्मचारी चयन आयोग"(Staff Selection Commission) है| एसएससी(SSC) परीक्षा भारत में होने वाली बड़े स्तर की परीक्षाओं में से एक है तथा देश के युवाओं में सरकारी नौकरी के लिए बढ़ रहे आकर्षण की वजह से, उम्मीदवार हर साल लाखों की संख्या में इन परीक्षाओं में बैठते हैं।
1977 में स्थापित किया गया कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भारत सरकार के अधीन एक संगठन है जो कि विभिन्न मंत्रालयों और भारत सरकार के विभागों तथा उसके अधीनस्थ कार्यालयों में विभिन्न पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती करता है।
एसएससी (SSC) परीक्षा मुख्य रूप से तीन स्तरों में ली जाती है य़े इस प्रकार हैं :-
प्रारंभिक परीक्षा (Tier1) जो कि चार वर्गों में विभाजित लिखित परीक्षा है। इन वर्गों में से प्रत्येक वर्ग 50 अंक का होता है और समय सीमा दो घंटे है। इन चार वर्गों में एक व्यक्ति की सामान्य बुध्धि और तर्क, सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक योग्यता और अंग्रेजी भाषा की समझ का परीक्षण किया जाता है ।
Tier 1 से गुजरने के बाद, Tier 2 परीक्षा के लिए अपनी योग्यता साबित करनी पड़ती है और ये भी Tier 1 की तरह लिखित प्रकृति की परीक्षा रहती है जिसमे व्यक्ति की मात्रात्मक योग्यता के साथ-साथ उनकी अंग्रेजी भाषा और समझ का परीक्षण किया जाता है ।
Tier 3 व्यक्तित्व परीक्षण और व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए रखा गया पड़ाव है। व्यक्तित्व परीक्षण के बाद, एक व्यक्ति की क्षमता परीक्षण के लिए एक पैनल (Interview Panel) बैठता है जो साक्षात्कार में सवाल पूछता है । इस स्तर को पार करने के बाद ही एसएससी (SSC) पदों के लिए चुना जाना संभव होता है।
SSC एक प्रतियोगी परिक्षा संचालित कर्ता है| इसका एग्जाम पैटर्न भी दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसा ही होता है, जिसमे गणित, अंग्रेजी, रीजनिंग के ही प्रश्न पूछे जाते हैं जिनका स्तर परीक्षाओं में अनुसार भिन्न भिन्न हो सकता हैं |
SSC द्वारा आयोजित करायी जाने वाली मुख्य परीक्षाएं निम्नलिखित हैं--
1- CGL:-
CGL या संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा SSC द्वारा आयोजित की जाने वाली सबसे लोकप्रिय परीक्षा है । यह केंद्र सरकार में समूह बी और समूह सी के विभिन्न गैर तकनीकी पदों में स्नातकों की भर्ती हेतु हर साल आयोजित की जाती है। मुख्य रूप से सहायक ग्रेड , लेखा परीक्षकों / आयकर / केन्द्रीय उत्पाद शुल्क के निरीक्षकों, केन्द्रीय पुलिस संगठनों में सब इंस्पेक्टर ( असम राइफल्स , बीएसएफ , सीआरपीएफ , सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी) और सीबीआई,अपर डिवीजन क्लर्क , प्रभागीय लेखाकार, खाद्य अधिकारी, आयकर अधिकारी, ऑडिटर आदि पदों में रिक्तियों को इस परीक्षा से भरा जाता है|
2- CHSL (संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर):-
यह मूल रूप से लोअर डिवीजन क्लर्क और डाटा एंट्री आपरेटरों की भर्ती के लिए ली जाती है । यह परिक्षा उन छात्रों के लिए संचालित की जाती हैं जो 12वी के बाद नौकरी करना चाहते हैं | इस एग्जाम को देने के बाद आप एलडीसी, क्लर्क इस तरह के पद पर कार्य कर सकते हैं | इसके लिए उम्मीदवार की न्यूनतम योग्यता 10 + 2 है।
3- MTS (मल्टी -टास्किंग स्टाफ):-
केंद्रीय सरकारी विभागों में अधीनस्थ कर्मचारियों की भर्ती करने के लिए ये परीक्षा ली जाती है । योग्यता के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा या समकक्ष होना चाहिए।
4- JE (जूनियर इंजीनियर परीक्षा):-
इस परीक्षा के माध्यम से ग्रुप बी के तकनीकी कैडरों में भर्ती की जाती है। केन्द्रीय जल आयोग, डाक विभाग, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, सैन्य इंजीनियरिंग सेवा आदि में इंजीनियरों की भर्ती के लिए ये परीक्षा ली जाती है। इस पोस्ट के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होता हैं
5- Stenographers (आशुलिपिक) (ग्रेड सी और डी ग्रेड)):-
यह भर्ती केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यालयों के साथ ही जुड़ी अधीनस्थ कार्यालयों में आशुलिपिकों (Stenographers) की भर्ती के लिए की जाती है । उम्मीदवार की आवश्यक न्यूनतम योग्यता आशुलिपि(Stenography)कौशल के साथ 10 + 2 है।
6- दिल्ली पुलिस , केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल और एएसआई सीआईएसएफ में एसआई (SI Delhi Police, CAPF ,ASI CISF) :-
देश के विभिन्न पुलिस संगठनों के लिए कर्मियों का चयन करने के लिए इस परीक्षा का आयोजन एसएससी द्वारा किया जाता है। जिनमे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) सीमा सुरक्षा बल ( BSF) ,आईटीबीपी(ITBP), दिल्ली पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल आदि शामिल हैं।
7- कांस्टेबल (GD) परीक्षा:-
एसएससी ये परीक्षा बीएसएफ(BSF) , आईटीबीपी (ITBP), असम राइफल्स , सीआरपीएफ(CRPF) , एसएसबी (SSB), एनआईए(NIA) आदि के लिए लेती है। लिखित परीक्षा के साथ साथ शारीरिक दक्षता और पात्रता भी जरूरी है। न्यूनतम मैट्रिक पास अभ्यर्थी इस परीक्षा को देने के लिए पात्र हैं ।
8- अधीनस्थ कार्यालयों /रक्षा मंत्रालय/ केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान में जूनियर हिंदी अनुवादक(Junior Hindi Translator):-
ये परीक्षा हर साल एसएससी द्वारा सरकार के विभिन्न संगठनों में अनुवादकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। हिन्दी या अंग्रेजी के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर पद इस परीक्षा में बैठने के लिए आवश्यक है। हालांकि, केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान में हिन्दी प्राध्यापक के लिए अनुभव भी अनिवार्य है।
इन सभी नियमित परीक्षाओं के अलावा , एसएससी अक्सर साल भर में विभिन्न विज्ञापनों के साथ पदों की संख्या बताती है तथा संगठन के बारे में सबसे अच्छी बात यह है की मैट्रिक पास से स्नातकोत्तर तक हर कोई इसके माध्यम से एक सरकारी कर्मचारी के रूप में कार्यरत पाने का अवसर पा सकता है।
www.ssc.nic.in कर्मचीरी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाईट है जहॉ से सभी भर्तियो के बारे मे जानकारी,आनलाईन फार्म व एडमिट कार्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते है||
SSC
SSC का Full Form “कर्मचारी चयन आयोग"(Staff Selection Commission) है| एसएससी(SSC) परीक्षा भारत में होने वाली बड़े स्तर की परीक्षाओं में से एक है तथा देश के युवाओं में सरकारी नौकरी के लिए बढ़ रहे आकर्षण की वजह से, उम्मीदवार हर साल लाखों की संख्या में इन परीक्षाओं में बैठते हैं।
1977 में स्थापित किया गया कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भारत सरकार के अधीन एक संगठन है जो कि विभिन्न मंत्रालयों और भारत सरकार के विभागों तथा उसके अधीनस्थ कार्यालयों में विभिन्न पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती करता है।
एसएससी (SSC) परीक्षा मुख्य रूप से तीन स्तरों में ली जाती है य़े इस प्रकार हैं :-
प्रारंभिक परीक्षा (Tier1) जो कि चार वर्गों में विभाजित लिखित परीक्षा है। इन वर्गों में से प्रत्येक वर्ग 50 अंक का होता है और समय सीमा दो घंटे है। इन चार वर्गों में एक व्यक्ति की सामान्य बुध्धि और तर्क, सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक योग्यता और अंग्रेजी भाषा की समझ का परीक्षण किया जाता है ।
Tier 1 से गुजरने के बाद, Tier 2 परीक्षा के लिए अपनी योग्यता साबित करनी पड़ती है और ये भी Tier 1 की तरह लिखित प्रकृति की परीक्षा रहती है जिसमे व्यक्ति की मात्रात्मक योग्यता के साथ-साथ उनकी अंग्रेजी भाषा और समझ का परीक्षण किया जाता है ।
Tier 3 व्यक्तित्व परीक्षण और व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए रखा गया पड़ाव है। व्यक्तित्व परीक्षण के बाद, एक व्यक्ति की क्षमता परीक्षण के लिए एक पैनल (Interview Panel) बैठता है जो साक्षात्कार में सवाल पूछता है । इस स्तर को पार करने के बाद ही एसएससी (SSC) पदों के लिए चुना जाना संभव होता है।
SSC एक प्रतियोगी परिक्षा संचालित कर्ता है| इसका एग्जाम पैटर्न भी दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसा ही होता है, जिसमे गणित, अंग्रेजी, रीजनिंग के ही प्रश्न पूछे जाते हैं जिनका स्तर परीक्षाओं में अनुसार भिन्न भिन्न हो सकता हैं |
SSC द्वारा आयोजित करायी जाने वाली मुख्य परीक्षाएं निम्नलिखित हैं--
1- CGL:-
CGL या संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा SSC द्वारा आयोजित की जाने वाली सबसे लोकप्रिय परीक्षा है । यह केंद्र सरकार में समूह बी और समूह सी के विभिन्न गैर तकनीकी पदों में स्नातकों की भर्ती हेतु हर साल आयोजित की जाती है। मुख्य रूप से सहायक ग्रेड , लेखा परीक्षकों / आयकर / केन्द्रीय उत्पाद शुल्क के निरीक्षकों, केन्द्रीय पुलिस संगठनों में सब इंस्पेक्टर ( असम राइफल्स , बीएसएफ , सीआरपीएफ , सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी) और सीबीआई,अपर डिवीजन क्लर्क , प्रभागीय लेखाकार, खाद्य अधिकारी, आयकर अधिकारी, ऑडिटर आदि पदों में रिक्तियों को इस परीक्षा से भरा जाता है|
2- CHSL (संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर):-
यह मूल रूप से लोअर डिवीजन क्लर्क और डाटा एंट्री आपरेटरों की भर्ती के लिए ली जाती है । यह परिक्षा उन छात्रों के लिए संचालित की जाती हैं जो 12वी के बाद नौकरी करना चाहते हैं | इस एग्जाम को देने के बाद आप एलडीसी, क्लर्क इस तरह के पद पर कार्य कर सकते हैं | इसके लिए उम्मीदवार की न्यूनतम योग्यता 10 + 2 है।
3- MTS (मल्टी -टास्किंग स्टाफ):-
केंद्रीय सरकारी विभागों में अधीनस्थ कर्मचारियों की भर्ती करने के लिए ये परीक्षा ली जाती है । योग्यता के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा या समकक्ष होना चाहिए।
4- JE (जूनियर इंजीनियर परीक्षा):-
इस परीक्षा के माध्यम से ग्रुप बी के तकनीकी कैडरों में भर्ती की जाती है। केन्द्रीय जल आयोग, डाक विभाग, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, सैन्य इंजीनियरिंग सेवा आदि में इंजीनियरों की भर्ती के लिए ये परीक्षा ली जाती है। इस पोस्ट के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होता हैं
5- Stenographers (आशुलिपिक) (ग्रेड सी और डी ग्रेड)):-
यह भर्ती केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यालयों के साथ ही जुड़ी अधीनस्थ कार्यालयों में आशुलिपिकों (Stenographers) की भर्ती के लिए की जाती है । उम्मीदवार की आवश्यक न्यूनतम योग्यता आशुलिपि(Stenography)कौशल के साथ 10 + 2 है।
6- दिल्ली पुलिस , केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल और एएसआई सीआईएसएफ में एसआई (SI Delhi Police, CAPF ,ASI CISF) :-
देश के विभिन्न पुलिस संगठनों के लिए कर्मियों का चयन करने के लिए इस परीक्षा का आयोजन एसएससी द्वारा किया जाता है। जिनमे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) सीमा सुरक्षा बल ( BSF) ,आईटीबीपी(ITBP), दिल्ली पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल आदि शामिल हैं।
7- कांस्टेबल (GD) परीक्षा:-
एसएससी ये परीक्षा बीएसएफ(BSF) , आईटीबीपी (ITBP), असम राइफल्स , सीआरपीएफ(CRPF) , एसएसबी (SSB), एनआईए(NIA) आदि के लिए लेती है। लिखित परीक्षा के साथ साथ शारीरिक दक्षता और पात्रता भी जरूरी है। न्यूनतम मैट्रिक पास अभ्यर्थी इस परीक्षा को देने के लिए पात्र हैं ।
8- अधीनस्थ कार्यालयों /रक्षा मंत्रालय/ केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान में जूनियर हिंदी अनुवादक(Junior Hindi Translator):-
ये परीक्षा हर साल एसएससी द्वारा सरकार के विभिन्न संगठनों में अनुवादकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। हिन्दी या अंग्रेजी के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर पद इस परीक्षा में बैठने के लिए आवश्यक है। हालांकि, केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान में हिन्दी प्राध्यापक के लिए अनुभव भी अनिवार्य है।
इन सभी नियमित परीक्षाओं के अलावा , एसएससी अक्सर साल भर में विभिन्न विज्ञापनों के साथ पदों की संख्या बताती है तथा संगठन के बारे में सबसे अच्छी बात यह है की मैट्रिक पास से स्नातकोत्तर तक हर कोई इसके माध्यम से एक सरकारी कर्मचारी के रूप में कार्यरत पाने का अवसर पा सकता है।
www.ssc.nic.in कर्मचीरी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाईट है जहॉ से सभी भर्तियो के बारे मे जानकारी,आनलाईन फार्म व एडमिट कार्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते है||
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
कृप्या मर्यादित प्रतिक्रियाए दें