Medical मे करियर

Medical(डाक्टरी)
भारत सहित दुनिया के तमाम देशों में युवाओं में डॉक्टर बनने का क्रेज है। एलोपैथिक डॉक्टर बनने के लिए बारहवीं-बॉयोलॉजी के बाद एमबीबीएस यानी बैचलर ऑफ मेडिसिन एवं बैचलर ऑफ सर्जरी की पढ़ाई करनी होती है। सामान्यत: एमबीबीएस का कोर्स साढ़े चार वर्ष की अवधि का होता है। इसके सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद अनिवार्य रूप से किसी मेडिकल कॉलेज में एक साल की इंटर्नशिप भी करनी होती है। इस तरह एमबीबीएस का कोर्स कुल साढ़े पांच साल में पूरा होता है। कोर्स सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद एमसीआई यानी मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा क्वालिफाइड डॉक्टर के रूप में एमबीबीएस की डिग्री प्रदान कर दी जाती है। इसके बाद स्टूडेंट चाहें, तो सीधे प्रैक्टिस आरंभ कर सकता है या फिर अपनी रुचि और योग्यता के अनुसार एमडी, एमएस के रूप में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स तथा उसके बाद रिसर्च कर सकते हैं। रिसर्च करने के बाद वे किसी मेडिकल कॉलेज या रिसर्च संस्थान में प्रैक्टिस के साथ-साथ टीचिंग का काम भी कर सकते हैं।
एलोपैथिक चिकित्सा में एमबीबीएस में एडमिशन के लिए अखिल भारतीय स्तर और राज्य स्तर पर कई परीक्षाएं ली जाती हैं। आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज यानी एम्स जैसे बड़े और ख्यातिप्राप्त संस्थान सीधे प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं। वैसे, अखिल भारतीय स्तर पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई द्वारा हर साल आयोजित की जानी वाली एआईपीएमटी यानी आल इंडिया प्री-मेडिकल, प्री-डेंटल टेस्ट सबसे प्रमुख परीक्षा है। इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा बॉयोलॉजी विषयों से बारहवीं उत्तीर्ण युवा सम्मिलित हो सकते हैं। जो युवा इस वर्ष बारहवीं की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, वे भी इसमें बैठ सकते हैं-लेकिन एंट्रेंस क्लियर करने के बाद एमबीबीएस में अंतिम रूप से प्रवेश तभी मिलेगा, जब वे बारहवीं उत्तीर्ण कर लेंगे। एआईपीएमटी के अलावा कुछ अन्य मेडिकल एंट्रेंस आयोजित करने वाले प्रमुख संस्थानों के नाम इस प्रकार हैं :
* आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज
*उत्तर प्रदेश कम्बाइंड प्री-मेडिकल टेस्ट (सीपीएमटी)
* गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी-दिल्ली
* वर्धा मेडिकल कॉलेज-वर्धा, आम्र्ड फोर्स-पुणे।
AIPMT:-
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) द्वारा एआईपीएमटी की प्रारंभिक या स्क्रीनिंग परीक्षा आमतौर पर अप्रैल माह में आयोजित की जाती है। इसे उत्तीर्ण करने के वाले स्टूडेंट्स ही फाइनल परीक्षा में बैठ सकते हैं। इसमें प्राप्त रैंकिंग के आधार पर अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए आमंत्रित किया जाता है और उन्हें उनकी रैंकिंग के आधार पर कॉलेज अलॉट किए जाते हैं। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
इसके अलावा, उसे अंग्रेजी की भी जानकारी होनी चाहिए। इस परीक्षा में सम्मिलित हो रहे अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र 25 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा में पांच साल की छूट का प्रावधान है। हालांकि किसी भी वर्ग से संबंधित अभ्यर्थी एआईपीएमटी में केवल तीन बार ही सम्मिलित हो सकते हैं।
एआईपीएमटी के प्रीलिमिनरी एग्जामिनेशन में ऑब्जेक्टिव टाइप के लगभग 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। यह परीक्षा कुल तीन घंटे की होती है और इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। यह एक तरह से स्क्रीनिंग परीक्षा होती है, जिसका उद्देश्य बहुत भारी तादाद में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों में से अगंभीर स्टूडेंट्स की छंटनी करना होता है। इस परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले और मेरिट में स्थान बनाने वाले अभ्यर्थियों को फाइनल परीक्षा में सम्मिलित होने का मौका मिलता है। फाइनल परीक्षा में दो-दो घंटे के दो प्रश्नपत्र होते हैं। पहले पेपर में फिजिक्स एवं केमिस्ट्री विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं, जबकि दूसरे पेपर में बायोलॉजी (जूलॉजी एवं बॉटनी से भी) पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं।
UPCPMT:- वे स्टूडेंट जो 12th की परीक्षा बॉयोलॉजी ग्रुप से कम से कम 50% अंको के साथ उत्तर प्रदेश से पास हो, जो सोलह से पच्चीस वर्ष तक हो|इस परीक्षा द्वारा निम्न कोर्स मे दाखिला मिल सकता है--
MBBS – Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery,
BDS – Bachelor of Dental Surgery,
BHMS – Bachelor of Homoeopathic Medicine and Surgery,
BAMS – Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery,
BUMS – Bachelor of Unani Medicine and Surgery
यूपी सीपीऐमटी की वेबसाईट http://upcpmt.in है जहॉ से पूरी जानकारी मिल सकती है व आन लाईन आवेदन कर सकते है|
Physics, Chemistry, Zoology, व Botany परीक्षा के विषय होते है|

(AIIMS):-
AIIMS का पूरा नाम है All India Institute of Medical Science. जो विद्यार्थी एम. बी. बी. एस. (MBBS) में प्रवेश लेना चाहते हैं एम्स (AIIMS) उनके लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है। MBBS प्रवेश परीक्षा हर साल AIIMS, New Delhi  द्वारा आयोजित की जाती हैं। AIIMS MBBS प्रवेश परीक्षा विद्यार्थियों को चिकित्सा के विभिन्न क्षेत्रों में शिक्षा प्रदान कराती है।
1. ओन लाइन रजिस्ट्रेशन www.aiimsexams.org पर फ़रवरी (february) के महीने में किया जाता है ।
2. आवेदन करने की अंतिम तिथि  मार्च (March) के महीने में होती है ।
3. ये परीक्षा जून (June) के महीने में होती है ।
4. परीक्षा का परिणाम जुलाई (July)  माह में निकलता है।
परीक्षा में बैठने के लिए योग्ताएं (Elegibility)
1. प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार  10+2  पास होना चाहिए और  physics, chemistry, biology में 60% अंक होने चाहिए।
2. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 50% अंक होने चाहिए।


     Combined Medical Services(CMS)
केन्द्र सरकार के विभिन्न संस्थाओ मे मेडिकल ग्रेजुएट की भर्ती के लिए upsc द्वारा CMS की परीक्षा का आयोजन किया जाता है| इस परीक्षा मे बैठने वाले आवेदक की उम्र 32 वर्ष से ज्यादा न हुई हो| कोई MBBS डीग्री प्राप्त उम्मीदवार परीक्षा दे सकता है|

टिप्पणियाँ