इण्डियन रेलवे से समबंधित परीक्षाए
Indian Railway
भारतीय रेलवे में रिक्तपदों की भर्ती रेलवे भर्ती बोर्डों (रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड- आरआरबी) के माध्यम से की जाती है। 1942 में पहली बार सबॉर्डिनेट स्टाफ की भर्ती के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे में सर्विस कमीशन गठित किया गया, जिसे बाद में बढ़ाकर कई क्षेत्रों में स्थापित किया गया। जनवरी 1985 में रेलवे सर्विस कमीशनों का नाम बदलकर रेलवे भर्ती बोर्ड कर दिया गया। विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के माध्यम से भारतीय रेल कर्मचारियों की भर्ती की जाती है। इन परीक्षाओं का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) और रेलवे भर्ती बोर्ड के माध्यम से किया जाता है।
रेलवे में तीन स्तरों पर नियुक्ति होती है- ग्रुप ‘ए’, ग्रुप ‘बी’ एवं ग्रुप ‘सी’। ग्रुप ‘ए’ अधिकारियों की नियुक्ति संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के माध्यम से की जाती है। ग्रुप ‘सी’ से सीधा प्रोन्नत कर ग्रुप ‘बी’ अधिकारी बनाया जाता है।
ग्रुप ए :-
ग्रुप ए और बी 'ऑफिसर ग्रेड' में गिने जाते हैं. उम्मीदवारों की भर्ती सिविल सर्विस एग्जाम/इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम/कंबाइंड मेडिकल एग्जाम के जरिए होती है. आम तौर पर यूपीएससी ये परीक्षाएं करवाती है. ग्रुप ए लेवल के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग, एमएससी डिग्री या एमबीबीएस के लेवल की डिग्री होना जरूरी है.
ग्रुप बी:-
ग्रुप बी के लिए कोई स्पेशल एग्जाम नहीं होता है. इस लेवल की भर्ती अमूमन ग्रुप सी लेवल वालों को प्रमोट करके की जाती है.
ग्रुप सी और डी:-
ग्रुप सी और डी के पद नॉन-गैजेटेड सबऑर्डिनेट पोस्ट के अंतर्गत आते है. इनकी भर्ती 19 रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड्स की ओर से पूरे साल चलती रहती है. इनमें सहायक स्टेशन मास्टर, गार्ड्स, क्लर्क, टिकट कलेक्टर, ट्रैफिक अप्रेंटिस, स्टेनोग्राफर, कैटरिंग मैंनेजर हेल्पर, खलासी, ट्रॉलीमैन, ट्रैकमैन आदि के पद आते हैं, जिनके लिए भर्ती का आधार लिखित चयन परीक्षा होती है. इनमें ऑजेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाते हैं. इनमें अंग्रेजी, हिंदी, जनरल नॉलेज, मैथ, रीजनिंग से जुड़े सवाल होते हैं.
‘सी’ के तहत आने वाले पदों की नियुक्ति रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) के माध्यम से की जाती है। इसके माध्यम से सभी रेलवे जोनों और रेलवे के अधीनस्थ उत्पादन इकाइयों के विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जाती है।आरआरबी विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रियाएं आयोजित करता है। इसके तहत आने वाले पदों को दो वर्गों में विभाजित किया जाता है- टेक्नीकल व नॉन टेक्नीकल जिसके बारे मे नीचे जानकारी दी गयी है। इसके अलावा, रेलवे की सुरक्षा के लिए गठित रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) के सब-इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के लिए भी भर्ती प्रक्रियाएं आयोजित करता है। इन सभी पदों की रिक्तियों के लिए समय-समय पर रोजगार समाचार एवं राष्ट्रीय व क्षेत्रीय समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित किए जाते हैं। इसके अलावा, संबंधित रेलवे भर्ती बोर्डों के वेबसाइट पर उपलब्ध होते हैं जो नीचे दिए जा रहे है--
रेलवे भर्ती बोर्ड, अहमदाबाद
www.rrbadi.org
रेलवे भर्ती बोर्ड, अजमेर
www.rrbajmer.org
रेलवे भर्ती बोर्ड, इलाहाबाद
www.rrbald.nic.in
रेलवे भर्ती बोर्ड, बेंगलुरु
www.rrbbnc.gov.in
रेलवे भर्ती बोर्ड, भोपाल
www.rrbbpl.nic.in
रेलवे भर्ती बोर्ड, भुवनेश्वर
www.rrbbbs.org
रेलवे भर्ती बोर्ड, चंडीगढ़
www.rrbcdg.org
रेलवे भर्ती बोर्ड, चेन्नई
www.rrbchennai.net
रेलवे भर्ती बोर्ड, गोरखपुर
www.rrbgkp.gov.in
रेलवे भर्ती बोर्ड, गुवाहाटी
www.rrbghy.org.com
रेलवे भर्ती बोर्ड, जम्मू-कश्मीर
www.rrbjammu.nic.in
रेलवे भर्ती बोर्ड, कोलकाता
www.rrbkolkata.org
रेलवे भर्ती बोर्ड, माल्दा
www.rrbmalda.gov.in
रेलवे भर्ती बोर्ड, मुंबई
www.rrbmumbai.gov.in
रेलवे भर्ती बोर्ड, मुजफ्फरपुर
www.rrbpatna.org
रेलवे भर्ती बोर्ड, पटना
www.rrbpatna.org
रेलवे भर्ती बोर्ड, रांची
www.rrbranchi.org
रेलवे भर्ती बोर्ड, सिकंदराबाद
www.rrbsec.org
रेलवे भर्ती बोर्ड, तिरुवनंतपुरम
www.rrbthiruvananthapuram.net
रेलवे मे दो तरह के कैडर मे भर्तीयॉ होती है--
1- टेक्निकल कैडर
इस कैडर के तहत कई पद आते है, जिसमें ड्राइवर, मोटरमैन, सिग्नलमैन, लोको पायलट आदि के पद आते हैं। इन सभी पदों की भर्ती दो चरणों में किए जाते हैं। प्रथम चरण में लिखित परीक्षा होती है, जिसमें भाषा ज्ञान, सामान्य ज्ञान, सामान्य बुद्धिमता व अंकगणित से प्रश्न पूछे जाते हैं। इसके अलावा, लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र में टेक्निकल कैडर से भी प्रश्न पूछे जाते हैं। लिखित परीक्षा का स्वरूप वस्तुनिष्ठ होता है। भाषा ज्ञान में अंग्रेजी व हिंदी या क्षेत्रीय भाषाओं से जुड़े प्रश्न रहते हैं। सामान्य ज्ञान में स्कूली स्तर के पाठ्यक्रम पर आधारित प्रश्न और समसामयिक घटनाओं पर आधारित होते हैं। सामान्य बुद्धिमता में तार्किक प्रश्न पूछे जाते हैं। अंकगणित में पूछे जाने वाले प्रश्न भी स्कूली पाठ्यक्रम पर आधारित होता है। दूसरे चरण में लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है। कुछ पदों के लिए कौशल परीक्षण भी लिया जाता है। ऑपरेशनल सेफ्टी से जुड़े पदों के लिए मनोवैज्ञानिक परीक्षण किया जाता है। उसके बाद अंतिम में मेडिकल परीक्षण में सफल अभ्यर्थी को नियुक्त कर लिया जाता है।
2- नॉन-टेक्निकल कैडर
नॉन-टेक्निकल कैडर में वे सभी पद आते हैं, जिसमें तकनीक विशेष से खास सरोकार नहीं है। इसके तहत आने वाले प्रमुख पद हैं- सहायक स्टेशन मास्टर (एएसएम), टिकट कलेक्टर, क्लर्क ,गार्डस आदि। इसके लिए भी भर्ती दो चरणों में आयोजित किए जाते है- लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार/मनोवैज्ञानिक परीक्षण। लिखित परीक्षा में भाषा ज्ञान, सामान्य ज्ञान, सामान्य बुद्धिमता व अंकगणित से प्रश्न पूछे जाते हैं। इसके भी लिखित परीक्षा का स्वरूप वस्तुनिष्ठ होता है। भाषा ज्ञान में अंग्रेजी व हिंदी या क्षेत्रीय भाषाओं, सामान्य ज्ञान में स्कूली पाठ्यक्रम व समसामयिक घटनाओं पर आधारित प्रश्न, सामान्य बुद्धिमता में तार्किक प्रश्न तथा अंकगणित में भी स्कूली पाठ्यक्रम पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं। दोनों चरणों में सफल अभ्यर्थी को अंत में मेडिकल परीक्षण के बाद नियुक्त कर लिया जाता है।
रेलवे मे अध्यापक:-
रेलवे सिस्टम में मौजूदा लगभग 350 स्कूल कार्यरत हैं जिनमें लगभग साढ़े पांच हजार अध्यापक हैं. इनकी भर्तियां टीजीटी, पीजीटी, क्रामंट टीचर, प्राइमरी टीचर, फिजिकल एजुकेशन इंस्ट्रक्टर या लाइब्रेरियन के रूप में लिखित परीक्षा के आधार पर की जाती है.
स्पोर्ट व सांस्कृतिक नियुक्ति:-
अधिकांश लोगों को यह जानकारी नहीं होगी कि रेलवे में बाकायदा सांस्कृतिक कोटा के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कलाकारों को भी चयन प्रक्रिया और उनके अनुभवों के आधार पर नियुक्त किया जाता है. इनकी आयु सीमा 18 से 33 वर्ष हो सकती है और इनका कम से कम दसवीं पास होना जरूरी है. इनके चयन में मान्यता प्राप्त संस्थान से संगीत, नृत्य, नाटक आदि में प्रमाणपत्र के अलावा लिखित चयन परीक्षा का भी सहारा लिया जाता है|
रेलवे में समय समय पर कई पदों पर आप भर्ती निकलती रहती है और अलग अलग पदों के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी जाती है जो दसवी से लेकर स्नातकोत्तर या IIT तक हो सकती है, रेलवे में तकनीक (टेक्निकल) भर्ती भी निकलती रहती है जैसे टर्नर, फीटर, वेल्डर जिसके लिए ITI माँगा जाता है |
रेलवे का फार्म आपको ऑनलाइन भरना होता है जिसके लिए आप Indian railway के ऑनलाइन पोर्टल पर जाए जो http://www.rrbportal.com/apply-online है|आप यहाँ पर रेलवे से सम्बन्धी जॉब्स के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
कृप्या मर्यादित प्रतिक्रियाए दें