Career in merchant nevy

मर्चेंट नेवी
मर्चेंट नेवी का करियर नौसेना से अलग है. मर्चेंट नेवी में यात्री जहाज, तेल रेफ्रेजरेटेड जहाज, मालवाहक जहाज आते हैं. मर्चेंट नेवी का काम इनके संचालन से जुड़ा हुआ होता है. इसमें तकनीकी टीम और क्रू की भर्तियां बड़े पैमाने पर होती हैं.| मर्चेंट नेवी में 10वीं पास से लेकर बीटक डिग्री वालों के लिए भर्तियां होती हैं. इसलिए अगर आप मर्चेंट नेवी में जाना चाहते हैं तो पद के हिसाब से योग्यता मांगी जाएगी. इस क्षेत्र में जाने के लिए उम्र सीमा 16-25 साल के बीच में होनी चाहिए.
आप 10वीं पास करने के बाद 1-2 साल का डिप्लोमा कोर्स जैसे- प्री-सी ट्रेनिंग फॉर पर्सनेल, डेक रेटिंग, इंजन रेटिंग, सेलून रेटिंग कर सकते हैं. ये सारे कोर्सेज 3-4 महीने के होते हैं. वहीं 12वीं करने के बाद आप नॉटिकल साइंस, मरीन इंजीनियरिंग, ग्रेजुएट मकेनिकल इंजीनियर्स का कोर्स कर सकते हैं. 12वीं के बाद वे ही स्टूडेंट ये कोर्स कर सकते हैं जिन्होंने साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई की हो.
देश के प्रमुख इंस्टीट्यूट्स:
ट्रेनिंग शिप चाणक्य, नवी मुंबई
इंडियन मेरिटाइम यूनिवर्सिटी, चेन्नई
मरीन इंजीनियरिंग एंड रिसर्च संस्थान, कोलकाता
लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज ऑफ एडवांस मरीन टाइम स्टडीज एंड रिसर्च, मुंबई

इस क्षेत्र में सरकारी और प्राइवेट क्षेत्रों के शिपिंग कंपनियों में नौकरी पाने का मौका मिलता है.
रेडियो ऑफिसर: इस पद पर रहते हुए आपको डेक पर काम करने वालों पर नियंत्रण रखना होता है. इंजन रूम के इलेक्ट्रिकल सामानों की देखभाल करना |समंदर के नक्शे और चार्ट तैयार करना|

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

कृप्या मर्यादित प्रतिक्रियाए दें