भारतीय सेना
रक्षा व सेना विभाग
देश की रक्षा करने का जज्बा ही युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित करता है, वरना सेना में जाने के बजाए युवा किसी अन्य क्षेत्र में भी अपना भविष्य देख सकता है। सेना मे सम्मिलित होकर देश सेवा करने के लिए आगे लिखे गये प्रतियोगी परीक्षाओ का विकल्प आप अपना सकते है जिनमे उम्मीदवार का शारिरिक परीक्षण(लम्बाई,दौड,सीना,वजन)मेडिकल परीक्षण व लिखित परीक्षा द्वारा चयन होता है| भारतीय सेना मे विभिन्न पदो के लिए निम्नलिखित भर्तीयॉ होती है---
1- सिपाही(जनरल ड्यूटी):-उम्मीदवार दसवी की परीक्षा कम से कम 45% के साथ पास हो और किसी भी विषय मे 33% से कम नम्बर न हो| अगर आप 10+2 है तो आपके लिए ऊपर की शर्ते नही लागू होगी| उम्र साढे सत्रह वर्ष से इक्कीस वर्ष के बीच होनी चाहिए|
2- सिपाही(टेक्नीकल):-उम्मीदवार को 10+2 कम से कम 45% अंको के साथ फिजिक्स,मैथस,केमेस्ट्री व अंग्रेजी विषय के साथ पास होना चाहिए व प्रत्येक विषय मे कम से कम 40% अंक होने चाहिए| उम्र साढे सत्रह से तेइस वर्ष होनी चाहिए|
3- सिपाही(कलर्क व स्टोर कीपर):- उम्मीदवार को 10+2 किसी भी विषय मे 50% अंको के साथ पास होना चाहिए और किसी भी विषय मे 40% से कम अंक न हो| उम्र साढे सत्रह से तेईस वर्ष तक होनी चाहिए|
4- सिपाही(परिचर्या सहायक/nursing assistant):-सेना मे सैनिको के स्वाथ्य का देखभाल करने वाले परिचर्या के सहायको के रूप मे नियुक्त होने के लिए उम्मीदवार 10+2 फिजिक्स,केमेस्ट्री,अंग्रेजी व बॉयोलॉजी विषय से 50% अंको के साथ पास हो व किसी भी विषय मे 40% से कम अंक न हो| उम्र साढे सत्रह से तेइस वर्ष तक होनी चाहिए|
5- सिपाही(Tradesmen):- सेना मे मेस कीपर,हाऊस कीपर व स्वीपर आदि की नियुक्ति भी होती है जिसके लिए उम्मीदवार को कम से कम आठवी पास होना चाहिए व उम्र साढे सत्रह से तेइस वर्ष तक होनी चाहिए|
6- धर्म गुरू(JCO):-कोई उम्मीदवार जो ग्रेजुएट हो व अपनी धार्मिक भाषा पढा हो जिसकी उम्र 27 से 34 वर्ष के बीच हो वह धर्म गुरू की परीक्षा मे शामिल हो सकता है|
7- भोजन प्रबंध(JCO Catering):-जो उम्मीदवार 10+2 हो और भोजन प्रबंधन/ होटल मैनेजमेंट मे कम से कम एक वर्ष का डीप्लोमा/डीग्री वाला हो वह इस परीक्षा मे शामिल हो सकता है जिसकी उम्र 21-27 वर्ष हो|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
कृप्या मर्यादित प्रतिक्रियाए दें