LIC/GIC से समबंधित परीक्षाए
L.I.C/G.I.C
अगर आप ऐसे करियर की तलाश में हैं, जहां आपका भविष्य सुरक्षित हो, तो इंश्योरेंस के क्षेत्र में कदम बढ़ा सकते हैं। इन दिनों इस क्षेत्र में करियर की बेहतरीन संभावनाएं हैं, क्योंकि सरकारी और निजी क्षेत्र की कंपनियां तो अपने कार्यक्षेत्र का विस्तार कर ही रही हैं, विदेशी कंपनियों की गतिविधियां भी बढ़ गई हैं। ऐसी स्थिति में यदि आप इंश्योरेंस से जुड़ा कोर्स कर लेते हैं, तो आपका फ्यूचर बेहतर हो सकता है| भारतीय जीवन बीमा मे सरकारी नौकरी के लिए निम्न परीक्षाए है--;
1- Assistant administrative officer(सहायक प्रशासनिक अधिकारी):-
लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी आफ इण्डिया व जनरल इंश्योरेंस कम्पनी आफ इण्डिया मे अधिकारियो की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा मे बैठने के लिए ग्रेजुएट होना चाहिए|उम्मीदवार की उम्र 21 -30 वर्ष के बीच होनी चाहिए|आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट है|यह परीक्षा आनलाईन आयोजित होती है और फार्म भी आनलाईन ही भरा जाता है|www.licindia.in/careers.html पर इस परीक्षा की पूरी जानकारी प्राप्तकरे|
2- LIC Development officer(विकास अधिकारी):-
जीवन बीमा निगम मे विकास अधिकारियो के ऊपर पॉलिसी निर्माण की जिम्मेदारी होती है|इस पद के लिए अमूमन हर साल LIC की तरफ से परीक्षा आयोजित होती है|इस परीक्षा मे शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए|उम्मीदवार को ग्रेजुएट होना चाहिए|इस परीक्षा मे रिजनिंग,गणित,अंग्रेजी व तर्कशक्ति परीक्षण के पेपर होते है|परीक्षा दो चरणो मे होती है,लिखित व साक्षात्कार|www.licindia.in/careers.html पर इस परीक्षा की पूरी जानकारी प्राप्तकरे
3- Insurance Regulatory and Development Authority Exam (IRDA):-
बीमा कम्पनियो के लिए दिशा निर्देश बनाने वाली संस्था IRDA मे नौकरी पाने चाह हर युवा की होती है जिसके लिए योग्यताए होनी चाहिए|उम्मीदवार को 10+2 होना चाहिए व उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए|| www.irdaonline.org पर विस्तृत जानकारी मिल सकती हैl
L.I.C/G.I.C
अगर आप ऐसे करियर की तलाश में हैं, जहां आपका भविष्य सुरक्षित हो, तो इंश्योरेंस के क्षेत्र में कदम बढ़ा सकते हैं। इन दिनों इस क्षेत्र में करियर की बेहतरीन संभावनाएं हैं, क्योंकि सरकारी और निजी क्षेत्र की कंपनियां तो अपने कार्यक्षेत्र का विस्तार कर ही रही हैं, विदेशी कंपनियों की गतिविधियां भी बढ़ गई हैं। ऐसी स्थिति में यदि आप इंश्योरेंस से जुड़ा कोर्स कर लेते हैं, तो आपका फ्यूचर बेहतर हो सकता है| भारतीय जीवन बीमा मे सरकारी नौकरी के लिए निम्न परीक्षाए है--;
1- Assistant administrative officer(सहायक प्रशासनिक अधिकारी):-
लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी आफ इण्डिया व जनरल इंश्योरेंस कम्पनी आफ इण्डिया मे अधिकारियो की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा मे बैठने के लिए ग्रेजुएट होना चाहिए|उम्मीदवार की उम्र 21 -30 वर्ष के बीच होनी चाहिए|आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट है|यह परीक्षा आनलाईन आयोजित होती है और फार्म भी आनलाईन ही भरा जाता है|www.licindia.in/careers.html पर इस परीक्षा की पूरी जानकारी प्राप्तकरे|
2- LIC Development officer(विकास अधिकारी):-
जीवन बीमा निगम मे विकास अधिकारियो के ऊपर पॉलिसी निर्माण की जिम्मेदारी होती है|इस पद के लिए अमूमन हर साल LIC की तरफ से परीक्षा आयोजित होती है|इस परीक्षा मे शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए|उम्मीदवार को ग्रेजुएट होना चाहिए|इस परीक्षा मे रिजनिंग,गणित,अंग्रेजी व तर्कशक्ति परीक्षण के पेपर होते है|परीक्षा दो चरणो मे होती है,लिखित व साक्षात्कार|www.licindia.in/careers.html पर इस परीक्षा की पूरी जानकारी प्राप्तकरे
3- Insurance Regulatory and Development Authority Exam (IRDA):-
बीमा कम्पनियो के लिए दिशा निर्देश बनाने वाली संस्था IRDA मे नौकरी पाने चाह हर युवा की होती है जिसके लिए योग्यताए होनी चाहिए|उम्मीदवार को 10+2 होना चाहिए व उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए|| www.irdaonline.org पर विस्तृत जानकारी मिल सकती हैl
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
कृप्या मर्यादित प्रतिक्रियाए दें