बैंकिग परीक्षा की पूरी जानकारी

बैंकिग(Bankig Exams)

BANKING
           जिस प्रकार केन्द्रिय विभागो मे कर्मचारियो की नियुक्ति के लिए SSC परीक्षा आयोजित करती है उसी प्रकार IBPS यानि बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में प्रोबेशनरी अधिकारी /कलर्क/स्पेशल अधिकारी / ग्रामीण बैको मे कर्मचारीयो की नियुक्ति के लिए परीक्षा का आयोज कराता है| अंग्रेजी भाषा की परीक्षा को छोड़कर सभी परीक्षण द्विभाषी अथवा हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों में होते है|आईबीपीएस एग्जाम तीन चरणों में पूरा होता है – सबसे प्रथम है प्रारम्भिक परीक्षा (IBPS Preliminary Exam) फिर दूसरा चरण है मुख्य परीक्षा (Mains Exam) तीसरा चरण साक्षात्कार (Interview) होता है। आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा में साक्षात्कार(तीसरा चरण) नहीं होता है|बैंकिंग परीक्षाओ मे निगेटिव मार्किग भी होती है|   
1-  बैंक पीओ (प्रोबेशनरी अधिकारी):-
 शानदार करियर की निर्माण की दृष्टि से बैंक पीओ युवाओं के लिए बेहतर पद है। सार्वजनिक और राष्ट्रीकृत बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर(PO) करियर, वेतन और प्रतिष्ठा तीनों रूप में एक बेहतर करियर विकल्प है।देश की बैंकों द्वारा बैंक पीओ के पद के लिए समय-समय पर बडी संख्या में बैंक पीओ की भर्तियां निकलती रहती हैं। रोजगार समाचार और अखिल भारतीय स्तर के समाचार पत्रों में इन पदों के लिए विज्ञापन भी आते हैं। इसी कारण युवाओं में इसके प्रति आकर्षण बढता जा रहा है।अनुभव और कार्यकुशलता से युवा बैंक पीओ से शीर्ष प्रबंधन तक पहुंच सकते है| राष्ट्रीयकृत और सार्वजनिक बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर पद के लिए 21 से 30 वर्ष तक की आयु सीमा निर्धारित है। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक डिग्री है। बीए, बीकॉम, और बीएससी के अलावा प्रबंध, कृषि और इंजीनियरिंग ग्रेजुएट भी बडी संख्या में इस परीक्षा शामिल होते हैं। बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर परीक्षा एवं चयन प्रक्रिया दो चरणों में होती है। पहले चरण में लिखित परीक्षा होती है। इसके प्रश्न पत्र हिन्दी और अंग्रेजी में होते हैं। इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान और हिन्दी अंग्रेजी से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। इस परीक्षा को पास करने के बाद दूसरे चरण में प्रतिभागी को सामान्य ज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी और गणित के विषयों के प्रश्नो की परीक्षा होती हैं| जिनके लिए दो घंटे, पंद्रह मिनट का समय दिया जाता है। दोनों परीक्षाओं को पास करने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है|पेपर में प्रश्न ऑब्जेक्टिव होते हैं।  प्रोबेशनरी ऑफिसर परीक्षा में सफलता के लिए ऑब्जेक्टिव एक्जाम, समूह चर्चा और इंटरव्यू के लिए समुचित तैयारी जरूरी है। विभिन्न प्रकार के प्रश्नों की तैयारी के लिए अच्छे से अच्छे संदर्भ, पिछले वर्षों के हल प्रश्नपत्र और प्रतियोगी परीक्षाओं की मासिक पत्रिका की मदद लें। सामान्य ज्ञान की तैयारी के लिए नियमित न्यूज पेपर पढें। अंग्रेजी की तैयारी के लिए ग्रामर बुक्स पढें। कक्षा छठवीं से 10वीं तक की एनसीईआरटी की गणित की किताबों से तैयारी करें। 
2-बैंक कलर्क:-
 बैंको मे कलर्क बनने के लिए उम्मीदवार का स्नातक होना जरूरी है|उम्र 20 से 28 वर्ष होनी चाहिए| (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 5 साल और ओबीसी के लिए 3 वर्ष की छूट)उम्मीदवार जिस राज्य के लिए आवेदन कर रहा है उसे वहां की स्थानीय भाषा में लिखने-पढ़ने में सक्षम होना चाहिए।कम्प्यूटर ज्ञान अनिवार्य है।हाईस्कूल / कॉलेज में एक विषय या डिग्री कंप्यूटर से जुड़ा होना चाहिए या किसी कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से त्रिपल सी का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
आईबीपीएस क्लर्क की परीक्षा के दो चरण होते है।पहला प्रारम्भिक व दूसरा मुख्य| आजकल बैंकिग की परीक्षाए आनलाईन होती है|जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे, वे ही मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे।
3-  विशेष अधिकारी(specialist officer):-
 बैंक मे समय समय पर विशेष योग्यता वाले अधिकारियो री भर्ती होती है जैसे इंजीनियर,मैनेजर,वकील आदि की|इसके लिए आपके पास स्पेशल ट्रेड की डिग्री होनी चाहिए|
B.tech,BE,MBA,LLB,CA ,PG in Hindi, आदि योग्यता वाले युवाओ के लिए स्पेशल अधिकारी बनने का मौका होता है| 
4-  RRB (Regional Rural Bank):-
     गॉव व कसबो मे बैंकिंग सेवा देने के लिए ग्रामीण बैंक आदि की स्थापना की गयी जो की स्टेट बैंक द्वारा संचालित होते है| इन ग्रामीण इलाको के बैंको मे IBPS द्वारा कर्मचारीयो की नियुक्ति के लिए आयोजित परीक्षा RRB के नाम से जानी जाती है |इन बैंको मे सहायको की भर्ती के लिए उम्र 18-28 वर्ष व अधिकारियो की भर्ती के लिए 18-30 वर्ष होनी चाहिए| उम्मीदवार के पास ग्रेजुऐट की डीग्री होनी चाहिए|
     इसके अलावा सरकारी बैंको व निजी बैंको मे आफिस बॉय,चपरासी आदि की नियुक्तियॉ भी होती रहती है जो अमूमन मानदेय पर होते है|B.com व M.com की पढाई आपको निजी क्षेत्र के बैंको मे रोजगार आसानी से दिला सकता है|बैंकिंग से संम्बंधित परीक्षा व फार्म की जानकारी www.ibps.com से प्राप्त कर सकते है|

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

कृप्या मर्यादित प्रतिक्रियाए दें