12वी के बाद इंजीनरिंग

इंजीनियरिंग
IIT:- आई आई टी  (IIT JEE) की परीक्षा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में स्नातक स्तर पर प्रवेश के लिये की जाती है। इसमें गणित, भौतिकीएवं रसायन विज्ञान विषयों के प्रश्नपत्र होते हैं। यह परीक्षा बहुत ही कठिन मानी जाती है एवं इसके लिये तैयारी कराने के लिये पूरे भारत में जगह-जगह 'प्रशिक्षण संस्थान' खुल गये हैं।
अप्रैल 2013 से ही आईआईटी प्रवेश परीक्षा दो हिस्सों में आयोजित की जाने लगी है। एक है मेन और दूसरा एडवांस। आईआईटी के लिए आवेदन करने वाले बच्चे पहले मेन के लिए आवेदन देते हैं और इसमें सफल होने वाले आगे जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल होते हैं। जेईई मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों में से केवल शीर्ष 150,000 ही एडवांस परीक्षा में बैठने की पात्रता रखते हैं। यह परीक्षा मुख्य परीक्षा के कुछ सप्ताह बाद होती है।
जेईई एडवांस के जरिये आईआईटी में दाखिले के लिए किसी छात्र को अपने कक्षा 12 बोर्ड में भी शीर्ष 20 फीसदी में शामिल होना जरूरी है। वर्ष 2012 तक कक्षा 12 में 60 फीसदी अंक हासिल करने वाला बच्चा आईआईटी में दाखिले का पात्र होता था। देश में कुल 32 बोर्ड हैं और उनका परीक्षा तथा मूल्यांकन का तरीका भी अलग-अलग है। एक ओर जहां जेईई मेन की देखरेख सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन करेगा वहीं जेईई एडवांस का प्रबंधन आईआईटी के हाथ में होता है। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान तथा सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों में दाखिला जेईई की मुख्य परीक्षा को आधार मानकर किया जाता है। इतना ही नहीं डीम्ड विश्वविद्यालय भी एक दायरा तय करके जेईई मुख्य परीक्षा के परिणाम का इस्तेमाल अपने यहां दाखिला देने के लिए कर सकते हैं।इस परीक्षा मे दो बार बैठा जा सकता व आवेदक की उम्र 25 वर्ष से ज्यादा न हो| IIT की तैयारी हेतु www.iitjee.org पर जाए

AIEEE:- All India Engineering Entrance Examination उन लोगो के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा है जो engineering, pharmacy, architecture आदि मे करियर बनाना चाहते है| यह परीक्षा cbse बोर्ड द्वारा हर साल आयोजित होती है| इस परीक्षा मे शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का गणित वर्ग से बारहवीं पास होना चाहिए व उम्र 25 से अधिक नही होना चाहिए|आरक्षित वर्ग को आयु सीमा मे छूट है|

UPTU:-उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी की स्थापना सन् 2000 मे की गयी थी जो
engineering, architecture, pharmacy, town planning, crafts, applied arts, research education आदि का कोर्स कराती है|up see द्वारा इसकी परीक्षा ली जाती है| अगर आप 12 वीं 45%अंको से पास है या बारहवीं की परीक्षा मे सम्मिलित हो रहे है तो आप इस परीक्षा मे शामिल हो सकते है|

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

कृप्या मर्यादित प्रतिक्रियाए दें